Sunday, August 24, 2025

सवालों की दिशा



सवालों की दिशा 

तुमने क्यों पूछी हरियाली की कीमत,

हरे-भरे पहाड़ों से ,

पानी की कीमत नदियों के बहाव से ?


तुमने क्यों नहीं पूछा, 

रेगिस्तान के टीलों से हरियाली का मोल,

तप्त धूप, सूखी धरती से पानी का मोल?


समस्या ये नहीं कि तुमने पूछा नहीं,

समस्या ये है कि, 

सही सवाल, गलत जगह पूछा


Durga 
















No comments:

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...