सवालों की दिशा
तुमने क्यों पूछी हरियाली की कीमत,
हरे-भरे पहाड़ों से ,
पानी की कीमत नदियों के बहाव से ?
तुमने क्यों नहीं पूछा,
रेगिस्तान के टीलों से हरियाली का मोल,
तप्त धूप, सूखी धरती से पानी का मोल?
समस्या ये नहीं कि तुमने पूछा नहीं,
समस्या ये है कि,
सही सवाल, गलत जगह पूछा।
Durga
No comments:
Post a Comment