जो थे रक्षक..
जो थे रक्षक, जब भक्षक बन जाए
तब कहो, कैसे बेटियां उड़ान भर पाए
खुद को शेर कहने वाले
जा मिले गीदड़ों की उस टोली में
जहां बंट रही थी बोटियां
चीख रही थी बेटियाँ
हत्या न्याय की हो चुकी वहीं उसी पल
छल एक ये भी कि,सुखद होगा आने वाला कल....???
तब कहो, कैसे बेटियां उड़ान भर पाए
खुद को शेर कहने वाले
जा मिले गीदड़ों की उस टोली में
जहां बंट रही थी बोटियां
चीख रही थी बेटियाँ
हत्या न्याय की हो चुकी वहीं उसी पल
छल एक ये भी कि,सुखद होगा आने वाला कल....???
Comments