बारिश

गरीबों की बारिश,
अमीरों की बारिश,
इस बारिश के भी रंग बहुत हैं!

खुशियों की बारिश,
ग़मों की बारिश,
इस बारिश के भी नाम बहुत हैं!

कहीं आँखों में चमकती बारिश,
कहीं आँखों से बरसती बारिश,
इस बारिश के भी मारे बहुत हैं!

मेरी बारिश,
तेरी बारिश,
इस बारिश में भी फर्क बहुत हैं !

... Durga


Comments

गरीब बारिश से दुखी हो जाता है क्योंकि टपकती छत और सीलती दीवारैं उसे जीने नहीं देते

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’