चैन से जीने नहीं देते!



वो एहसान जो चुकाए चुक ना सकें,
वो एहसास जो छुपाए छुप ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!

वो यादें जो आ के जा ना सकें,
वो आदत जो चाह के भी बदली जा ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!

वो सपने जो पूरे हो ना सकें,
वो अपने जो कभी दिल से अपने हो ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!

वो बातें जो समझ में आ ना सकें,
वो खामोशियाँ जो कही जा ना सकें
चैन से जीने नहीं देते! 

Comments

बिलकुल सही कहा । वाकई में जीने नहीं देते
Meraki said…
Beautiful composition
Anonymous said…
Well said

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’