Saturday, May 22, 2021

मौसम मेरे शहर का


 



बड़ा ही बेमिसाल, बड़ा सुहाना है, मौसम मेरे शहर का,
एक पुराना, गुजरा ज़माना है,  मौसम मेरे शहर का,  
कोई बीती हुई बात, या किस्सा है, मौसम मेरे शहर का, 
मेरी जिंदगी का, जैसे हिस्सा है, ये मौसम मेरे शहर का! 




No comments:

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...