Tuesday, February 5, 2019

सिलसिला


इस पार कोई बसता है
उस पार कोई उजड़ता है
इस उजड़ने और बसने का सिलसिला
जाने कब तक चलता है

इस पार कोई हँसता है
उस पार कोई रोता है
इस रोने और हंसने का सिलसिला
जाने कब तक चलता है

इस पार कोई गाता है
उस पार कोई मौन गहराता है
इस गाने और मौन होने का सिलसिलाा जाने कब तक चलता है
जाने कब तक चलता है

जीवन से मृत्यु
फिर मृत्यु से जीवन
यूँ ही चक्रव्यूह सा
जाने कब तक ख़ुद को छलता है !

No comments:

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...