Tuesday, February 5, 2019

इतिहास हूँ मैं


बहुत कुछ रह जाता है
कहे और अनकहे के बीच
वही शब्द हूं मैं!
बहुत कुछ छूट जाता है
रूठने और मनाने के बीच
वही पल हूं मैं!
बहुत कुछ खो जाता है
सच और झूठ के बीच
वही भाव हूं मैं!
इतिहास हूँ मैं!

... Durga

No comments:

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...