अर्थ डे

चलिए अर्थ डे मनाते हैं
कैसे..??
अरे वैसे ही जैसे साल भर
सारे त्योहार और खुशियों के अवसर मनाते हैं
सबसे पहले एक दूजे को
"हैप्पी अर्थ डे" कह कर अपना फर्ज़ निभाते हैं

फिर....
घर की सफाई करते हैं
बाहर गन्दगी फैलाते हैं
थोड़ा खिड़कियां फर्श और गाड़ियां चमकाते हैं
और बहुत सारा पानी बहाते हैं
चलिए अर्थ डे मनाते हैं
तेज आवाज में डी जे जाते हैं
बहुत सारे पटाखे चलाते हैं
धूम मचाते पार्टी करते हैं
और इधर उधर कूड़ा छुपाते हैं
चलिए अर्थ डे मनाते हैं
हर जगह रंग बिरंगी लाइट सजाते हैं
जरूरत हो ना हो पर
पंखा ए. सी. , कूलर का भी
इन्तेजाम पक्का करते हैं
चलिए अर्थ डे मनाते हैं
देखो ये ध्यान रहे
खाने पीने का पूरा समान रहे
कपड़े की थैली लगती पुराने जमाने की
इसलिए सब कुछ पॉली पैक में सुरक्षित रहे
चिंता की कोई बात नहीं
पॉलिथीन के लिए खाली मैदान बहुत पड़े हैं
चलिए अर्थ डे मनाते हैं
पिछली बारी पेड़ पौधे कब लगाए
ये याद करके क्यूँ अपना वक़्त बरबाद करें
इस बार तो ऋषिकेश में गंगा किनारे
कुछ हुल्लड़बाजी करते हैं
दो दो घूँट लगाकर
बोतल वहीं छुपाते हैं

चलिए अर्थ डे मनाते हैं
... कैसे???? 😢

... Durga

Comments

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’