Saturday, June 15, 2019

ढूंढना हो मुझे तो




ढूंढना हो मुझे तो, 
उस गली के मोड़ तक देख आना, 
जिस गली में अब चंद लोग ही रहते हैं! 
सच की खुशबू में लिपटे गीत, 
सुन सको, 
तो बढ़ चले आना मोड़ से आगे! 
वफादारियों के किस्से, 
सुन सको, 
अपने बेईमान कानों से, 
तो बढ़ चले आना मोड़ से आगे!

... Durga 

No comments:

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...