बचपन की नन्ही चिड़िया



बचपन की नन्ही चिड़िया
तुम अब भी कितनी नन्हीं हो
मैं अब भी तुम्हें देख के
उस नीले आसमान में 
उड़ना चाहती हूं
और देखना चाहती हूं 
कि वहां से तुम
क्या 
धरती को 
खुद से छोटा 
महसूस करती हो ?

... Durga 
    


Comments

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’