Friday, June 5, 2020

मिडिल क्लास




गरीब और अमीर के बीच, 
दो पाटों में पिसता, 
'मिडिल क्लास' हूं मैं!

स्कूल से कॉलेज, 
कॉलेज से सीधा बुढ़ापे में जाता, 
'मिडिल क्लास' हूं मैं!

शरीर पर बोझ न सही, 
दिमाग और दिल से हर वक़्त बोझ ढोता, 
'मिडिल क्लास' हूं मैं!

मैं मरता किसी को नहीं दिखता, 
क्यूकि हर पल हर जगह खुद को समेटता , 
'मिडिल क्लास' हूं मैं!


... Durga 

No comments:

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...