मिडिल क्लास
दो पाटों में पिसता,
'मिडिल क्लास' हूं मैं!
स्कूल से कॉलेज,
कॉलेज से सीधा बुढ़ापे में जाता,
'मिडिल क्लास' हूं मैं!
शरीर पर बोझ न सही,
दिमाग और दिल से हर वक़्त बोझ ढोता,
'मिडिल क्लास' हूं मैं!
मैं मरता किसी को नहीं दिखता,
क्यूकि हर पल हर जगह खुद को समेटता ,
'मिडिल क्लास' हूं मैं!
... Durga
Comments