वो एहसान जो चुकाए चुक ना सकें,
वो एहसास जो छुपाए छुप ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!
वो यादें जो आ के जा ना सकें,
वो आदत जो चाह के भी बदली जा ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!
वो सपने जो पूरे हो ना सकें,
वो अपने जो कभी दिल से अपने हो ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!
वो बातें जो समझ में आ ना सकें,
वो खामोशियाँ जो कही जा ना सकें
चैन से जीने नहीं देते!

4 comments:
बिलकुल सही कहा । वाकई में जीने नहीं देते
Beautiful composition
Well said
Thanks all
Post a Comment