Thursday, August 8, 2019

चैन से जीने नहीं देते!



वो एहसान जो चुकाए चुक ना सकें,
वो एहसास जो छुपाए छुप ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!

वो यादें जो आ के जा ना सकें,
वो आदत जो चाह के भी बदली जा ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!

वो सपने जो पूरे हो ना सकें,
वो अपने जो कभी दिल से अपने हो ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!

वो बातें जो समझ में आ ना सकें,
वो खामोशियाँ जो कही जा ना सकें
चैन से जीने नहीं देते! 

4 comments:

shankar singh bhandari said...

बिलकुल सही कहा । वाकई में जीने नहीं देते

Meraki said...

Beautiful composition

Anonymous said...

Well said

Durga said...

Thanks all

हाइकु सफ़र

    कहां मंजिल     है किसको खबर      लंबी डगर ****'' '' '********' '' '' '' *********'...