चैन से जीने नहीं देते!
वो एहसान जो चुकाए चुक ना सकें,
वो एहसास जो छुपाए छुप ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!
वो यादें जो आ के जा ना सकें,
वो आदत जो चाह के भी बदली जा ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!
वो सपने जो पूरे हो ना सकें,
वो अपने जो कभी दिल से अपने हो ना सकें,
चैन से जीने नहीं देते!
वो बातें जो समझ में आ ना सकें,
वो खामोशियाँ जो कही जा ना सकें
चैन से जीने नहीं देते!
Comments