Posts

Showing posts from September, 2019

किसको छलने जाते हो..

Image
बेटी होने पर पछताते हो ज़माने भर के ताने सुनाते हो फिर जय माता दी कहकर किसको छलने जाते हो बेटे की चाह में अंधे तक हो जाते हो कितनी ही नन्ही जानों को कोख में ही मरवाते हो फिर जय माता दी कहकर किसको छलने जाते हो परस्त्री से मोह जताते हो अपनों से भेद छुपाते हो फिर जय माता दी कहकर किसको छलने जाते हो बहू को अपनी पराई बेटी कहते हो उसके लिए माया ममता सब भुलाते हो फिर जय माता दी कहकर किसकी छलने जाते हो घर में बूढ़े, बुजुर्गों को बेवजह ही सताते हो एक क्षण भी प्रेम से दो शब्द न कह पाते हो फिर जय माता दी कहकर किसको छलने जाते हो बोल घमंड के दिन रात बोलते हो तुमसे बेहतर हम है यही हर पल दिखाते हो फिर जय माता दी कहकर किसको छलने जाते हो झूठ कपट, बेईमानी में साल बिता देते हो मौसम की तरह मुखौटा हर बार चढ़ा लेते हो फिर जय माता दी कहकर किसको छलने जाते हो ... Durga

सोमनाथ

Image
सोमनाथ - सोमनाथ ज्योतिर्लिंग प्रथम ज्योतिर्लिंग सौराष्ट्र में अवस्थित ‘सोमनाथ’ का है। इसे प्रभास तीर्थ भी कहते हैं! चन्द्रमा यानी सोम को प्रजापति दक्ष ने क्षय रोग होने का शाप दे दिया। इस शाप से मुक्ति के लिए शिव भक्त चन्द्रमा ने अरब सागर के तट पर शिव जी की तपस्या की। इससे प्रसन्न होकर शिव प्रकट हुए और चन्द्रमा को वरदान दिया। चन्द्रमा ने जिस शिवलिंग की स्थापना और पूजा की वह शिव जी के आशीर्वाद से सोमेश्वर यानी सोमनाथ कहलाया। ॐ नमः शिवाय!

फूल

Image
खिलते हैं, मुरझाते हैं,  बिखर जाते हैं,  फूल कितना छोटा जीवन पाते हैं!  खिलने से बिखरने तक,  कितने होठों को मुस्कान,  आँखों को खुशी,  मन को आनंद दे जाते हैं!  फूल कितना छोटा जीवन पाते हैं, पर सबसे बड़े बन जाते हैं!  ... Durga