ख़ामोशी की अपनी जबान

      खामोशियों की अपनी जबान होती है...  जिनको हर कोई समझ नहीं सकता...  और जो समझ जाए उस से बेहतर आपको कोई और समझ नहीं सकता.. ऐसे ही तो तुमने भी समझी थी एक दफा खामोशी मेरी... बस उसी एक पल में सिमट कर रह गई दुनियां मेरी...यूँ तो कई बार शिकायतें भी करती रही कि कहाँ समझ पाए मुझे तुम मगर तुम्हारा उस एक पल का समझना हमेशा भारी पड़ता रहा मेरी तमाम शिकायतों पर...इसलिए ही शायद खामोशियों से शुरू हुई मुहब्बत मेरी हमेशा खामोश ही रही... सच खामोशियों की अपनी जबान होती है... 

Comments

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’