एक सत्य
एक सत्य ये भी जीवन का...
जाना पहचाना, कुछ कुछ उलझा सा...
कभी मैं सत्य के पीछे भागती हूँ...
कभी सत्य मेरे पीछे भागता है...
फिर भी ना मैं सत्य तक पहुंच पाती हूँ...
ना सत्य मुझ तक पहुंच पाता है...
हम जानते हैं एक दूसरे को...
फिर भी जारी रहेगा ये खेल...
आखिरी सांस तक...
जाना पहचाना, कुछ कुछ उलझा सा...
कभी मैं सत्य के पीछे भागती हूँ...
कभी सत्य मेरे पीछे भागता है...
फिर भी ना मैं सत्य तक पहुंच पाती हूँ...
ना सत्य मुझ तक पहुंच पाता है...
हम जानते हैं एक दूसरे को...
फिर भी जारी रहेगा ये खेल...
आखिरी सांस तक...
Comments