यादें

जीवन के सफ़र को कभी आसान बनाती हैं यादें,
कभी जीवन में  मुश्किलों का एहसास दिलाती हैं यादें !
कभी हमें रुलाती कभी हंसाती हैं यादें,
चाहे जैसी भी हों हर पल साथ निभाती हैं यादें !
कभी भीड़ में अकेला कल देती  हैं यादें,
कभी अकेले में साथी बन जाती हैं यादें !
आज  के चंद लम्हें बन जाती कल के लिए यादें,
लोग बिछड़ जातेहैं रह जाती केवल यादें !
धुंधली हो चुकी तस्वीरों को आज दिखाती हैं यादें ,
रंग नए भी तो जीवन में भर जाती हैं यादें !
कुछ बोल सुरीले से हर पल सुनाती  हैं यादें,
कुछ  बात पुरानी सी हर पल बताती हैं यादें !
यादों को सजा के रखिये,
बड़ी अनमोल होती हैं यादें !

Comments

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’