गुलमोहर
देने वाले ने सुंदर वृक्ष को नाम भी गजब सुन्दर दिया
'गुलमोहर'
प्रकृति पर अपनी सुंदरता की मोहर लगाता 'गुलमोहर'
कृष्ण के मुकुट का श्रृंगार 'गुलमोहर'
इसलिए कृष्ण चूड भी कहलाता 'गुलमोहर'
स्वर्ग का फूल भी कहलाता है 'गुलमोहर'
संस्कृत में 'राज-आभरण' नाम से सजा यह प्यारा 'गुलमोहर'
मानो राजसी आभूषणों से सजा हुआ वृक्ष 'गुलमोहर'
मधु के लिए पराग का खजाना 'गुलमोहर'
भीषण गर्मी ओढ़े आँखों को शीतल करता 'गुलमोहर'
बताओ क्या तुम्हें भी भा गया ये सुन्दर वृक्ष 'गुलमोहर'
Comments