चलो एक पुल बनाते हैं






चलो एक पुल बनाते हैं
दिलों की दूरियों को मिटाते हैं
रिश्तों को फिर से निभाते हैं
चलो एक पुल बनाते हैं

कुछ शिकायतें तुम भूल जाओ
कुछ गिले मैं भुला दूँ
दो कदम तुम चलो चार कदम मै चलूँ
मैं और तुम का भेद मिटाते है
चलो एक पुल बनाते हैं

कुछ कहानियां तुम सुना दो
कुछ किस्से मैं बताऊँ
तुम शब्द बन जाओ, मैं अर्थ बन जाऊं
जीवन संगीत सुनाते हैं
चलो एक पुल बनाते हैं

मेरी अच्छी बातें तुम रख लो
तुम्हारी अच्छी यादें मैं रख लूँ
तुम थोड़ा मैं बन जाओ, मैं थोड़ा तुम बन जाऊं
नज़र अलग पर नज़रिया एक बनाते हैं
चलो एक पुल बनाते हैं

चलो एक पुल बनाते हैं
दिलों की दूरियों को मिटाते हैं
रिश्तों को फिर से निभाते हैं
चलो एक पुल बनाते हैं

... Durga

Comments

Popular posts from this blog

कभी कभी

द्वितीय ज्योतिर्लिंग.. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

तृतीय ज्योतिर्लिंग महाकाल या ‘महाकालेश्वर’