वक्त गुज़र जाता है
वक्त गुज़र जाता है,
पर वक़्त अकेला कभी नहीं जाता,
साथ ले जाता है
अच्छे, बुरे लम्हें
मीठी, कड़वी
सच्ची, झूठी
कई बातें...
वक़्त अकेला कभी नहीं जाता,
साथ ले जाता है
आँखों में बसे सपने
सफर के साथी
अपने, बेगाने
कई रिश्ते...
वक़्त गुज़र जाता है,
पर दे जाता है
खुशियां, गम
अनुभव, यादें
सिखा जाता है
जीने की कला!
Durga
Comments