अच्छा है
कुछ बातों का दिल में ही छुपे रहना अच्छा है,
कुछ सपनों का आँखों में ही सजे रहना अच्छा है!
लग जाती है उनको ज़माने की नज़र अक्सर,
जो कहते हैं ज़माने की नज़र में बने रहना अच्छा है!
तसल्ली के लिए कि हर कोई पत्थर दिल नहीं होता,
बेफ़िक्र दुनियां में कुछ फिक्रमंद बने रहना अच्छा है!
बेमतलब के रौब दिखा कर बनते हैं सयाने यहां,
कुछ दिन ही सही मासूम बच्चा बने रहना अच्छा है!
मालूम है ज़मीं पर बिखरना है हर फूल को एक दिन,
ऐसे खिलने के लिए कांटों से उलझते रहना अच्छा है!
कुछ दौर चल पड़ा है झूठ का हर तरफ इस कदर
अब सच का हर जगह ज़ाहिर न रहना अच्छा है!
... Durga
Comments